सीएए को लेकर भाजपा चलाएगी मेगा अभियान, 3 करोड़ परिवारों से करेगी संपर्क


नई दिल्ली।सीएए को लेकर जेडीयू ने एनडीए की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। जेडीयू ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालत पर पीएम मोदी को एनडीए की बैठक बुलानी चाहिए। भाजपा ने भी इस मामले में मोर्चा संभालते हुए एक मेगा प्लान बनाया है। इसके तहत भाजपा नागरिकता कानून को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए या जनता को समझाने के लिए उनकी दहलीज तक दस्तक देगी। भाजपा 10 दिनों में 250 प्रेस कांफ्रेस करेगी। इसके तहत आगामी 10 दिनों में 3 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ने एक प्रेसवार्ता में दी।