BJP की जीत का भरोसा, एग्जिट पोल गलत भी होते हैं


दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल पर वार-पलटवार शुरू हो गए हैं. 11 फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की हालत में सुधार हुआ है और बीजेपी अच्छा करेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए Exit Poll में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के संकेत मिले हैं. वहीं दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सामान्य तौर पर एग्जिट पोल के आसपास ही नतीजे सामने आते हैं, लेकिन कभी-कभी एग्जिट पोल के विपरीत भी नतीजे देखने को मिलते हैं.