UPSC IFS: जारी हुआ इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का नोटिफिकेशन


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के तहत काम करना चाहते हैं, उनके पास यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2020 में शामिल होने का अवसर है. यूपीएससी आईएफएस 2020 ऑनलाइन आवेदन  लिंक आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर एक्टिव कर दिया है.
बता दें, इस साल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों की भर्ती करने जा रहा है.  आवेदन करने के लिए, एक उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें.  के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च 2020 तक भरे जाएंगे


कैसे होगा चयन-IFS में  सेलेक्ट होने से पहले सिविल सेवा की प्रीलिम्स  परीक्षा में सफल होना होगा. फिर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मेन परीक्षा और इंटरव्यू में भी सफल होना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 31 मई 2020 है.



योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो. या एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो, इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो.



उम्र सीमा-उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होना चाहिए.
फीस-जनरल उम्मीदवारों  के लिए 100 रुपये और महिलाएं /SC/ST/PwBD  उम्मीदवारों  के लिए के लिए कोई फीस नहीं है.
https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notification-IFoSE_2020_N_Engl.pdf