अधिकारियों-कर्मचारियेां एवं ठेकेदारों से सहयोग की अपील  
अधिकारियों-कर्मचारियेां एवं ठेकेदारों से सहयोग की अपील

 



दतिया | कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दतिया ने जिले में लोक डाउन के दौरान बेघर परिवारों, झुग्गी-झोपड़ी बाशिंदों तथा निर्माण स्थल पर श्रमिक परिवारों की मदद के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेकेदारों से सहयोग देने की अपील की है।
    यह सहयोग सहायक यंत्री आर.के. जैन सेवढ़ा एवं सहायक यंत्री दतिया नीरव अग्रवाल के पास जमा कराया जा सकता है।