उज्जैन ।कोरोना वायरस से बचाव के लिए उज्जैन शहर में लागू किए कर्फ्यू के दौरान नागरिकों को आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा ''''फर्स्ट हेल्प'''' नाम से एक एप बनाया गया है . इस एप को इंटरनेट लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। एप इंस्टॉल करने के लिए firsthelp.in से एप डाऊनलोड करे। सेटिंग में जाकर allow का बटन प्रेस करें, इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें तो मोबाइल में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा ।
फर्स्ट हेल्प एप के माध्यम से वीडियो कॉल कर डॉक्टरी सहायता प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही एप में आपातकालीन नंबर, कोरोना पीड़ित का पंजीयन, डॉक्टर के हेल्पलाइन नंबर, भोजन पैकेट, पेयजल, दवाइयां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है व्यक्ति अपने स्वास्थ्य व इलाज की प्रोफाइल बनाकर भी एप पर रख सकते हैं। यदि कोई आपात स्थिति बनती है तो ऐसे में केवल इमरजेंसी बटन दबाकर ही मेडिकल टीम को बुलाया जा सकेगा। स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार करवाया गया यह एप न केवल नागरिकों की मदद करेगा बल्कि प्रशासन को भी इससे सहायता मिलेगी। एप से मिलने वाली सूचना के आधार पर प्रशासन संदिग्ध मरीज के घर पहुंचकर जांच कर सकेगा। यह एक निशुल्क एप है। उज्जैन में इसका प्रयोग यदि सफल रहता है तो देश के अन्य शहरों में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री प्रदीप जैन ने बताया कि यह एप नागरिकों की हर तरह से मदद करेगा।
मदद चाहिए तो फर्स्ट हेल्प डाउनलोड करें
मदद चाहिए तो फर्स्ट हेल्प डाउनलोड करें