" alt="" aria-hidden="true" /> छतरपुर. लॉकडाउन में कुछ पुलिसकर्मी आम लाेगाें के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। शनिवार काे कितपुरा निवासी युवा मजदूर लालू राजपूत महानगर में काम बंद हो जाने के कारण अपने घर लौट रहा था। मजदूर को देखते ही गौरिहार थाने में पदस्थ महिला एसआई अमिता अग्निहोत्री ने उसे रोककर उसके साथ न सिर्फ अभद्रता की। बल्कि थाना प्रभारी अरविंद दांगी के निर्देश पर एक मार्कर से उसके माथे पर लिख दिया-मैं लॉक डाउन का पालन नहीं करता, मुझसे दूर रहना।
वायरल वीडियो में थाना प्रभारी कह रहे हैं कि इसके माथे पर लिखो और इसे वाट्सएप ग्रुप में डाल दो। उन्होंने इसका वीडियो बनवाया और माथे पर लिखने के बाद मजदूर के साथ फोटो भी खिंचवाई। माथे पर लिखने की यह हरकत पुलिस स्टाफ ने 3 लोगों के साथ की। सोशल मीडिया पर खबर चलने पर सागर आईजी अनिल शर्मा ने एसआई अमिता अग्निहोत्री को लाइन अटैच कर दिया। आईजी अनिल शर्मा ने कहा है कि ऐसी कोई भी हरकत समाज में पूरे विभाग को बदनाम करती है।