फल एवं सब्जी मंडी का अवलोकन

    फल एवं सब्जी मंडी का अवलोकन


कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सत्येंद्र शुक्ल ने गत दिवस स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लगने वाली सब्जी एवं फलों की दुकानों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को बताया कि दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों की एक-एक मीटर की दूरी बनाकर रखें, सब्जियों एवं फलों में ग्राहकों को हाथ नहीं लगाने दे तथा सब्जी एवं फल मांगी गई समुचित मात्रा में सही तौल कर उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न उपायों के बारे में भी दुकानदारों को समझाइश दी तथा कहा कि आप लोग अपनी सुरक्षा के साथ ग्राहकों को भी आवश्यक सुरक्षा बनाए रखने के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में हाथों में सिनेट्राइजर का उपयोग करते रहें एवं दुकानों के आसपास साफ-सफाई भी रखें।