शहडोल | कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला ने आज जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे बुढ़ार रोड़ स्थित पुराना बिड़ला कार्यालय में समाजसेविओं द्वारा ऐसे लोगों को जिन्हें भोजन की आवश्यकता है का निरीक्षण किया। यह भोजन व्यवस्था नगर के व्यपारी संघ, बल्लू लहोरानी, डॉ.बाल्मीक गौतम, सिकंदर खान, जाफर अली एवं पत्रकार श्री शिवनारामण त्रिपाठी आदि लोगो द्वारा आवश्यकता वाले लोगों को उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क करायी जा रही है। कलेक्टर ने भोजन के पैकिंग एवं भोजन की शुद्धता का भी अवलोकन किया तथा भोजन की साफ-सफाई एवं आवश्यक ऐहतियातिक कदम बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन कि पैकेट उन्ही लोगो को वितरित किए जाए, जिन्हें इसकी वास्तव में आवश्यता है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस. मैथ्यू, डिप्टी कलेक्टर के.के. पाण्डेय, समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ. मदन त्रिपाठी, श्री विवेद पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहडोल-आवश्यकता वाले लोगो को उपलब्ध कराऍ जाने वाले भोजन स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण