भारत में भी कोरोना वायरस महामारी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार यानी 6 अप्रैल की सुबह तक कोरोना वायरस की वजह से देश में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है. जबकि देश में कुल केस की संख्या 4000 से अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 अप्रैल सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस केस की कुल संख्या 4067 पहुंच गई है. इनमें 3666 केस एक्टिव हैं, जबकि 291 लोग अबतक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस महामारी की वजह से देश में अबतक 109 लोगों की मौत हुई हैं.