रैपर बादशाह का एक और गाना चार्ट बीट पर धूम मचा रहा है. गेंदा फूल नाम से आए नए गाने ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड बनाए. ट्रेंडिंग में रहा और इसे अभी तक 90 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) लोगों ने देख लिया है, लेकिन इसी के साथ असली गीत और उसके राइटर को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. रिपोर्ट्स हैं कि इस गाने को लिखा था पश्चिम बंगाल के एक लोक गीतकार रतन कहार ने.
कौन हैं रतन कहार?
रतन कहार पश्चिम बंगाल के एक लोक गीतकार हैं. वीरभूम जिले के नागुरी गांव के रहने वाले. कुछ वक्त पहले सरकारी आदेश के चलते उनका घर गिरा दिया गया था. गरीबी के हालात में उनका परिवार अभी टूटे घर में जिंदगी बिताने को मजबूर है. खबरें हैं कि रतन कहार के पास इतने पैसे कभी नहीं हुए कि वे अपनी बेटी को नया हारमोनियम ला कर दे सकें. इसी के चलते उनकी बेटी कभी संगीत स्कूल नहीं जा पाई.