कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. पीएम मोदी ने इस महामारी से जंग के लिए देश के लोगों से फंड डोनेट करने की अपील की थी. उनकी अपील पर बॉलीवुड भी दिल खोलकर दान कर रहा है. अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान के बाद इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी भी शामिल हो गई है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मिलकर कोरोनावायरस से राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है.
पादुकोण और रणवीर सिंह भी कोरोनावायरस से जंग के लिए आगे आए